गम्हरिया : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप विजय नगर में बीते मंगलवार की रात चोरों ने गौतम चटर्जी नामक कारोबारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब आठ लाख के जेवरात और साढ़े दस लाख रुपए नगदी की चोरी कर ली। गौरतलब है कि गौतम चटर्जी के पुत्र गोपीनाथ चटर्जी का पेंट का कारोबार है और आगामी जनवरी माह में उसकी शादी तय हुई थी। गृह स्वामी गौतम चटर्जी दुर्गापूजा में सपरिवार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित अपने गांव गया था। जबकि उसके मकान के ऊपरी तल्ले पर दो किराएदार रहता है। मंगलवार की सुबह किराएदारों द्वारा चोरी होने की जानकारी गौतम चटर्जी को फोन पर दी गई। जानकारी मिलते ही गौतम चटर्जी गम्हरिया पहुंचे और घर के हालात देखकर वह दंग रह गया। बताया जा रहा है कि चोर घर का दरवाजा काट कर अंदर प्रवेश किया और अलमीरा तोड़कर उसमें रखे करीब सात से आठ लाख रुपए के जेवरात और व्यवसाय के लिए ट्रंक में रखे करीब साढ़े दस लाख रुपए नगद ले उड़े। हैरानी की बात यह है कि जिस अलमीरा और ट्रंक में नगदी एवं जेवरात रखे गए थे चोरों ने उसे ही तोड़ा। बाकी के कमरों के अलमीरा को छुआ तक नहीं है। गृहस्वामी द्वारा इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।