◆हिंदी है जन-जन की भाषा- सुधाकर गुप्ता
जादूगोड़ा : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तुम्मा पल्ली यूरेनियम इकाई में हिंदी पखवाड़ा 2023 का गुरुवार को समापन हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि तुम्मा पल्ली स्थित परमाणु खनिज निदेशालय के प्रमुख सुधाकर गुप्ता और यूसील के महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सेवाएँ) एमएस राव द्दीप ने दीप प्रज्जवलित कर किया था। तत्पश्चात, उप महाप्रबंधक (लेखा) बी0 श्रीकांत और उप महाप्रबंधक (खरीद) सी0 मथिवनन ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। वहीं, महाप्रबंधक एमएस राव ने मुख्य अतिथि सुधाकर गुप्ता को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस दौरान संजय चटर्जी मुख्य प्रबंधक (कार्मिक, ईपीए) ने हिंदी कविता की प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। हिंदी दिवस 2023 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिंदी क्विज़, हिंदी निबन्ध, हिंदी सम्भाषण, हिंदी पत्र लेखन, हिंदी कविता, हिंदी टिप्पण, हिंदी अनुवाद आदि के बारे में जानकारी दी। निर्णायक मंडली में जीतेश कुमार, हिमांशु तिवारी, संजय चटर्जी, तारकेश्वर राव आदि शामिल थे। इस दौरान प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों में आर. राजेश, एन बाशा, सी.बालंकन्ना, एम.शैलजा, एम.राधिका, एसके शर्मा, एम.राधिका, गोपीनाथ दास, विद्याधर शर्मा समेत अन्य प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सुधाकर गुप्ता, एमएस राव और सुमन सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान एमएस राव, किशोर भगत और सुधाकर गुप्ता ने हिंदी भाषा के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की और उसकी महता से लोगों को अवगत कराया। अंत में कंपनी के प्रबंधक पीके नायक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया जबकि कार्यक्रम का बखूबी संचालन विपिन शर्मा ने किया।
0 Comments