◆राष्ट्रीय स्तर पर जल्द होगा महाजुटान, राष्ट्रीय महाधिवेशन तीन दिसंबर को
जमशेदपुर : अखिल भारतीय सूढ़ी समाज की एक अहम बैठक रविवार को सोनारी में समाज के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरेलाल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हमें अनुसूचित जाति का दर्जा दे, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होने की अपील किया। कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर महाजुटान की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर उपस्थित सूढ़ी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश चौधरी ने आगामी 3 दिसंबर को राष्ट्रीय महाधिवेशन किए जाने की घोषणा की। बताया कि उक्त महाधिवेशन में पूरे देश से प्रतिनिधि जुटेंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय सूढ़ी समाज के विस्तारीकरण पर जोर दिया गया। साथ ही, राजनीतिक परिवेश में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने पर सहमति बनी। बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने समाज के एकजुटता पर अपना वक्तव्य रखा। इस मौके पर नंदलाल साहू, रंजीत मंडल, तापस मंडल, चीतो मंडल, सुमित मंडल, कीर्तिवास मंडल, श्यामू मंडल, विकास दास, विक्रम मंडल, अजय मंडल, डा0 संजय मंडल, निमाई मंडल, संपत मंडल, बसंत मंडल, गुणोधर मंडल, रघुनाथ मंडल, पोल्टू मंडल, भरत मंडल, अरुण कुमार, परमानंद प्रसाद, राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
0 Comments