Breaking News

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में डिस्टिक माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में अवैध उत्खनन पर नियमित करवाई सुनिश्चित करने का निर्देश District Mining Task Force meeting under the joint chairmanship of DC and SP


सरायकेला : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में  जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अवैध उत्खनन के विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रो में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कोयला उत्खनन हेतु कुल तीन छापेमारी की गई है जिनमें 50 टन, 25210 किग्रा कोयले की बरामदगी, तीन लोगो की गिरफ्तारी तथा एक पिकअप व तीन ट्रक जब्त किया गया है। वहीं आयरन उत्खनन में एक छापेमारी में 4,476,753 सीएफटी लोहे का अयस्क, 1200 सीएफटी कोयला और 505 सीएफटी अन्य खनिज बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त बालू उत्खनन के विरुद्ध कुल 25 छापेमारी में 10,02,821 सीएफटी बालू बरामद करते हुए कुल 09 लोगो की गिरफ्तारी तथा 18 हाइवा, 18 ट्रैक्टर, 01 डंपर, 06 टाटा 407,  01 पिकअप, 01 टेलर तथा अन्य दो वाहनों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही, 6.54 लाख रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई है।बैठक में उपायुक्त ने जिला के वन प्रक्षेत्र, अंचल अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण, छापेमारी में तेजी लाते हुए संख्या में बढ़ोतरी कर इसमें संलग्न व्यक्तियों पर नियमसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर आचार्य समाद, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close