Breaking News

जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद गम्हरिया में सर्विस रोड पर सज रही दुकानें और ठेले Despite the best efforts of the district administration, shops and carts are being decorated on the service road in Gamharia


राहगीरों को जाम से नहीं मिल रही निजात
गम्हरिया : जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप सर्विस रोड में दुकान लगाने से दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। डीसी रविशंकर शुक्ला के सख्त निर्देश के बाद सिर्फ एक दिन आदित्यपुर थाना पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए सर्विस रोड पर दुकान नहीं लगाने देने का दायित्व निभाया, किंतु दूसरे दिन से ही ठेला और अन्य दुकानें पुनः सर्विस रोड में सज गई। इसके साथ ही बोलायडीह रोड का भी वही हाल हो गया। सर्विस रोड में अतिक्रमण से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाल बिल्डिंग चौक से दुर्गापूजा मैदान एवं छोटा गम्हरिया की ओर जाने वाली सड़क पर ठेला और दुकानें लग जाने से सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम के अधिकारियों ने भी डीसी के आदेश का सिर्फ एक दिन सम्मान करते हुए अपने दायित्व से निपट लिया। लाल बिल्डिंग चौक से बोलायडीह की ओर जाने वाले चौराहे पर लगे दुकानों से सबसे ज्यादा जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। लाल बिल्डिंग से प्रखंड कार्यालय की ओर जाने वाले सर्विस रोड में भी अतिक्रमण यथावत है। आदित्यपुर और गम्हरिया के लिए अलग अलग मापदंड अपनाने से श्रद्धालुओं में नगर निगम के प्रति रोष है। बताया गया कि प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में डीसी ने सर्विस रोड के गड्ढे को लेकर संबद्ध एजेंसी एवं नगर निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी, किंतु इस क्षेत्र के पंडाल की ओर जाने वाले एक भी गड्ढे को नहीं भरा गया। सर्विस रोड में गड्ढे ही गड्ढे नजर आने से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी गम्हरिया क्षेत्र की उपेक्षा करते है। यहां सफाई, अतिक्रमण, सड़क मरम्मत, रोशनी आदि पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसका परिणाम है कि इस पूजनोत्सव में उपायुक्त के आदेश तक की परवाह नहीं की गई है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close