Breaking News

राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर में बनेगा डिग्री कॉलेज, मंत्री चंपई सोरेन ने किया स्थल निरीक्षणDegree college will be built in Govindpur of Rajnagar block, Minister Champai Soren inspected the site


सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत शहीदों का ग्राम गोविंदपुर के लोगों को प्रदेश के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन तोहफा के रूप में डिग्री कॉलेज देने की घोषणा किया है। बताया कि अब इस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही गोविंदपुर में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा सोमवार को राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत का दौरा कर वहां बनने वाले डिग्री कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने कहा कि चुनाव में उन्होंने जनता से जो वायदा किया था उसे जमीन पर उतारा जा रहा है। यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए डिग्री कॉलेज बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्रस्ताव को प्रतिनिधिमंडल द्वारा झारखंड सरकार को स्वीकृति प्रदान करने के लिए भेज गया था, जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस दौरान मंत्री के साथ राजनगर के अंचल अधिकारी हरीश मुंडा के अलावा अंचल अमीन, विधायक प्रतिनिधि सह पंचायत समिति सदस्य आदि भी मौजूद थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close