Breaking News

सर्विस रोड अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय Decision to protest against service road encroachment and other problems


गम्हरिया: हाट -बाजार की दुर्दशा से सर्विस रोड का अतिक्रमण समेत आदित्यपुर नगर निगम की ओर से गम्हरिया क्षेत्र की उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ टाटा-कांड्रा मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी यदि समस्या का हल नही किया गया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री के समक्ष फरियाद करेंगे। लाल बिल्डिंग चौक पर नगर निगम के वार्ड पांच एवं जगन्नाथपुर पंचायत के वरिष्ठ लोगों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान पार्षद सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि नगर निगम के प्रशासक की उपेक्षपूर्ण रवैए से इस क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बताया कि इस मुद्दे को लेकर विगत 25 अगस्त को डीसी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई थी। उनकी ओर से भी नगर निगम को इस क्षेत्र की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया था। किंतु, करीब डेढ़ माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि इस क्षेत्र की मुख्य समस्या में गम्हरिया हाट बाजार की दुर्दशा एवं अतिक्रमण है। हाट बाजार परिसर पूरा खाली है। जहां बोलायडीह मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड में बैठे दुकानदारों को जगह मिल सकती है और सड़क से अतिक्रमण भी हट जाएगा। जबकि लाखों मरम्मती में खर्च करने के बाद भी बंद पड़े बाजार परिसर के शौचालय को चालू नहीं कराया जा रहा है। साथ ही, वर्ष 2021-22 में ही कई योजनाओं का टेंडर हुआ, किंतु अभी तक एक भी धरातल पर नहीं उतरा है। इसमें वार्ड पांच में नाला निर्माण, पार्क, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि शामिल है। उसके अलावा गैस,  पानी, सीवरेज आदि का करीब पचास प्रतिशत कार्य क्षेत्र में बांकी है। बैठक में भाजपा महिला जिलाध्यक्ष रश्मि साहू, राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पंसस अमरेश कुमार, डीएन सिंह, श्याम बिहारी लाल, मनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनीष कुमार, वीरेंद्र राय, कमलदेव राय, कार्तिक साहू, डीपी सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close