महाअष्टमी पर क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ Crowd of devotees gathered in various pandals of the area on Maha Ashtami

छोटा गम्हरिया में निर्मित माता की भव्य प्रतिमा
महागौरी की पूजा कर श्रद्धालुओं ने माता को दी पुष्पांजलि
गम्हरिया : महाअष्टमी पर महागौरी देवी की पूजा करने के लिए क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार को प्रातः चार बजे से ही पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में महिलाएं फल, फूल व अन्य प्रसाद लेकर पूजा करती नजर आई। कई पंडालों में सैकड़ों महिलाएं कतारबद्ध होकर अपनी बारी आने का इंतजार करती देखी गई।   महिला व अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा के बाद मां दुर्गा को पुष्पांजलि दी। अहले सुबह से ही छोटा गम्हरिया स्थित दुर्गापूजा मैदान, टीजीएस कॉलोनी, बड़ा गम्हरिया बस्ती, गोराईपाड़ा, एनकेएस मैदान, ट्रेनिंग मोड़, सतवाहिनी, जगन्नाथपुर, कांड्रा एसकेजी कॉलोनी समेत अन्य स्थानों में बनाए गए दुर्गापूजा पंडालो में श्रद्धालुओं का तांता लगा लगा रहा और उन्होंने महागौरी की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी पंडाल ढोल-नगाड़ों और माता के गीतों से गुंजायमान हो उठा है और लोग माता की भक्ति में डूब गए हैं।

Post a Comment

0 Comments