महाप्रबंधक का प्रभार मिलने के बाद राकेश कुमार से विस्थापितों की जगी उम्मीदें, विस्थापित नेता कुशल सोरेन ने मुलाकात कर दी बधाई After getting the charge of General Manager, hopes of displaced people raised from Rakesh Kumar


जादूगोड़ा : महाप्रबंधक का प्रभार मिलने के बाद राकेश कुमार  से  जादूगोड़ा के विस्थापितों की  नियोजन को लेकर उम्मीदें जगी है।इधर, इस सिलसिले में संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष कुशल सोरेन की अगुवाई में शनिवार को एक प्रतिनिधिमण्डल युसिल जीएम राकेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। इस दौरान विस्थापितों की लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को गति देने व सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया गया। जीएम कुमार ने कानूनी तौर पर जायज विस्थापित के मामले पर दुर्गा उत्सव के बाद बैठ कर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया। माना  जा रहा है कि आने वाले दिनों में लंबित नियोजन प्रक्रिया में गति आएगी।

Post a Comment

0 Comments