Breaking News

आदित्यपुर नगर निगम द्वारा गम्हरिया बाजार में सर्विस रोड से हटाया गया अतिक्रमण Adityapur Municipal Corporation removed encroachment from the service road in Gamharia


गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम की ओर से अभियान चलाते हुए गम्हरिया बाजार के सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगे फुटपाथ दुकानों को हटाया गया। विदित है कि गम्हरिया बाजार के दोनों तरफ सर्विस रोड का बड़े पैमाने पर ठेला और फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही थी। इससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया था। इस कारण अक्सर सड़क जाम की स्थिति बन जाती थी और कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हुई। क्षेत्र के लोगों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से कई बार प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए गम्हरिया बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने और सर्विस रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की गई थी। तत्पश्चात शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नगर निगम की ओर से सर्विस मार्ग को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस दौरान नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई। इस अभियान में नगर निगम के कई अधिकारियों के अलावा गम्हरिया के अंचलाधिकारी गिरीन्द्र टूटी, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद गम्हरिया बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close