गम्हरिया के 136 बीएलओ को उपलब्ध कराया गया होम टू रोल सत्यापन पंजी Home to roll verification register provided to 136 BLOs of Gamharia


गम्हरिया : उप निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह गम्हरिया के अंचलाधिकारी गिरीन्द्र टूटी द्वारा निर्वाचन क्षेत्र के 136 बीएलओ को शुक्रवार को नया मतदाता सूची और होम टू रोल सत्यापन पंजी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी बीएलओ को आगामी 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, शनिवार से आयोजित दो दिवसीय विशेष शिविर के बावत भी बीएलओ को बताया। इसके बाद सीओ द्वारा बूथ संख्या 79 और 80 पर जाकर प्राउड ऑफ माई बीएलओ कार्यक्रम के तहत बूथ का निरीक्षण किया।

Post a Comment

0 Comments