🙏हरिॐ🙏
औद्योगिक इकाइयों समेत कई स्थानों पर शिल्पी के देव बाबा विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की जाती है। इस वर्ष भी पूजनोत्सव का आयोजन रविवार को किया जाएगा। आइए जानते हैं जमशेदपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित ए.के.मिश्रा से इस पूजनोत्सव का इस वर्ष शुभ मुहूर्त कब है।
सूर्यदेव का कन्या राशि में प्रवेश इस वर्ष रविवार 17 सितंबर 2023 की दिवा लगभग 01.43 (एक बजकर तैंतालीस मिनट) बजे होगा। इस कारण कन्या संक्रांति का महापुण्यकाल रविवार 17 सितंबर की दिवा 01.43 (एक बजकर तैंतालीस मिनट) से दिवा 03.47 (तीन बजकर सैंतालीस मिनट) तक जबकि सामान्य पुण्यकाल दिवा 01.43 (एक बजकर तैंतालीस मिनट) से संध्या 05.47 (पांच बजकर सैंतालीस मिनट) तक है।
कन्या संक्रांति को ही देवशिल्पी प्रभु श्री विश्वकर्मा का पूजनोत्सव मनाया जाता है। रविवार 17 सितम्बर 2023 को देवशिल्पी भगवान श्रीविश्वकर्मा का पूजा प्रातः सूर्योदय के बाद किसी भी समय किया जा सकता है, किंतु पूजन हेतु सर्वोत्तम मुहूर्त दिवा 01.43 (एक बजकर तैंतालीस मिनट)से दिवा 02.43 (दो बजकर तैंतालीस मिनट) तक एवम् शुभ मुहूर्त संध्या 05.56 (पांच बजकर छप्पन मिनट) से रात्रि 10.10 (दस बजकर दस मिनट) तक है। उक्त शुभ मुहूर्तों के मध्य हमें किसी भी समय पूजन अवश्य आरंभ कर देना चाहिए।
सभी शुभेच्छु मित्रों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक A!
आचार्य ए.के.मिश्रा
जमशेदपुर
0 Comments