Breaking News

यूसील की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव का हुआ समापन The three-day Ganesh Chaturthi festival concluded in the residential colony of UCIL's Tumma Palli Uranium Project


जादूगोड़ा : यूसील की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। गणपति बप्पा को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में लोग घरों से पूजा पंडाल में उमड़ पड़े। आगे-आगे ट्रैक्टर पर गणपति बप्पा चल रहे थे जबकि पीछे-पीछे नाचते-गाते यूसील अधिकारी महिलाएं और बच्चे। अंत में तालाब में मूर्ति विसर्जित कर नम आंखों से गणपति बप्पा को अंतिम विदाई दी गई। इससे पूर्व अधिकारियों व कर्मचारियों के सनातन धर्म की परम्परा के बीच जमकर अबीर- गुलाल खेल चला। इस रंग में वरीय अधिकारियों से लेकर कर्मचारी एक ही रंग में रंग गए। इस खेल ने अधिकारियों व कर्मचारियों के भेद को मिटा दिया। तीन दिवसीय इस  कार्यक्रम में नृत्य, गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताआदि जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था। जाते-जाते लोगों ने गणपति बप्पा से सभी कष्टों का हरण करने तथा स्वास्थ्य, धन व सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्य पुजारी दक्षिण भारतीय सनातन संस्कृति की पारंपरिक पोशाक में थे।इनके द्वारा भगवान गणेश भोग की नीलामी की गई व बी. श्रीकांत, डीजीएम (लेखा) ने नीलामी जीती।  विसर्जन जुलूस में एमएस राव, जीएम (ईएस), सुमन सरकार, हुस्नैया, संजय  चटर्जी, जेडी कन्नन, विपिन कुमार शर्मा, गौतम कुल्लूर, एसके शर्मा, एल.कोटेश्वरराव, एनवी राजेश, जीतेश कुमार, अभिजीत कुमार, बी.नवीन कुमार रेड्डी, सी.मथिवनन, भद्रा दास  पीके नायक, तारकेश्वर राव, यसवंत आदि  ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन लेखा अधिकारी एमके स्वेन ने की।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close