Breaking News

समाहरणालय सभागार में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का आयोजित Thinking camp organized under Aspirational Block Program in Collectorate Auditorium



सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय सभागार में प्रखंड विकास स्ट्रेटजी आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नीति आयोग के केंद्रीय एडिशनल (मिशन) निदेशक आनंद शेखर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सरायकेला के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार तथा कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ0 सुधा वर्मा ने किया. इस दौरान बताया गया कि आकांक्षी जिले में राज्य के कुल 34 प्रखंड को चिन्हित किया गया है जिसमे सरायकेला के तीन प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू भी शामिल है. इस दौरान आकांक्षी प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास आदि के क्षेत्र में व्याप्त समस्या, बुनियादी ढांचे की उपलब्धता समेत योजनाओं के प्रति लोगो में जागरूकता पर चर्चा की गई. साथ ही, प्रखंड के सर्वांगीण विकास हेतु क्षेत्र में उपलब्ध समस्याएं और उनके समाधान पर भी बिंदुवार चर्चा की गई तथा पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारीयों को प्रखंड के विकास को गति प्रदान करने हेतु जन सहभागिता के उद्देश्य से कार्य करने को कहा गया. इस दौरान काशी साहू कॉलेज सभागार, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका तथा महिला एवं बाल विकास से संबंधित फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य साहिया, शिक्षकगण एवं जलसहिया दीदीयों के लिए उन्मुखीकरण तथा फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया. उस कार्यक्रम में क्षेत्र की समस्याओं  व उसके समाधान पर विस्तृत जानकारी साझा की गई तथा उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया और शिक्षको से क्षेत्र में उपलब्ध समस्याओं तथा उसके समाधान पर सुझाव लिया गया. साथ ही, इसके इंप्लीमेंटेशन के लिए कार्य योजना बनाने पर चर्चा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जन सहभागिता से आज का आकांक्षी प्रखंड कल प्रेरणादायक प्रखंड के रूप में बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर का शुभारंभ सरायकेला- खरसावां जिला से किया जा रहा है. सभी पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न संगठनों को एक टीमवर्क के रूप में कार्य करना होगा ताकि आकांक्षी प्रखंड में विकास की गति को बढ़ाया जा सके और अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके. इस अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, न्यूट्रीसियन विशेषज्ञ,यूनिसेफ़ डॉ0 ऋचा पांडेय समेत कई वरीय पदाधिकारी व मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close