एसडीपीओ ने किया झामुमो नेता पर हुए गोली चालन की घटना की जांचSDPO investigates incident of firing on JMM leader


आदित्यपुर : बीते तीन जुलाई को झामुमो नेता बाबू दास पर हत्या की नीयत से हुए गोली चालन की घटना को लेकर एसडीपीओ हरविंदर सिंह द्वारा गुरुवार को जांच की गई। इस दौरान बाबु दास के आवास पहुँचे सरायकेला के एसडीपीओ ने पूरे मामले को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की। विदित है कि बीते तीन जुलाई को कुछ युवकों द्वारा गम्हरिया के शांति नगर में बाबु दास पर जानलेवा हमला किया गया था। इस दौरान वे घायल हो गए थे। उनके द्वारा इस बावत आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की गई थी। वही प्रत्यक्षदर्शी उसके भाई विकास दास द्वारा भी बयान दर्ज कराया गया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad