Breaking News

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित Road Safety Committee meeting held under the chairmanship of DDC


सरायकेला : जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आदित्यपुर ननि के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन बत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर आचार्य समाद, उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर डीडीसी ने पूर्व की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर आचर्य समाद ने बताया कि विगत माह अगस्त में विभिन्न स्थलों पर कुल 17 दुर्घटनाएं हुई जिसमे 11 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए हैं जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड़, घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ाआमदा-खरसावां आदि शामिल हैं। वहीं पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने एवं यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित जांच अभियान चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विगत माह में विभिन्न स्थान पर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु लगाए गए विभिन्न जाँच अभियान के तहत के कुल 18 लाख नौ सौ रूपए जुर्माना के रूप में वसूल की गई है। उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा के बताया गया कि मई माह में अवैध शराब बिक्री एवं उत्पाद को लेकर नेशनल एवं स्टेट हाइवे समेत जिले के विभिन्न क्षेत्र मे छापेमारी कर करवाई की गई है। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करना सबका जिम्मेवारी है। इसके लिए जिलेवासी भी प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने, जागरूकता संबंधित फ्लेक्स स्थापित करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन, अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन, बड़े वाहनों में ओवर लोडिंग,ओवर स्पीडिंग तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रो में अवैध पार्किंग पर नियमसंगत कानूनी करवाई करने का निर्देश दिया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close