पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा जुटी है उनके सपने को पूरा करने में- उपेंद्र सिंह सरदार
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा स्थित कालिकापुर पंचायत में भाजपा की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित अजजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पोटका विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र नाथ सरदार ऊर्फ राजू, होपना महाली, भोला गोप, खेलाराम बेसरा आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा पोटका विधानसभा प्रभारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व भाजपा के बड़े नेता पंडित दीनदयाल के सपनो को पूरा करने में जुटे है। उनके सपने को।पूरा करना पार्टी की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान नेताओं ने उन्हें याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments