निशा राय वार्ड चार मोतीनगर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयनित Nisha Rai Ward 4 Motinagar Anganwadi Center maid selected

फोटो- निशा राय और सीडीपीओ को ज्ञापन देने पहुंची अन्य अभ्यर्थी
गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत गम्हरिया के वार्ड चार स्थित मोतीनगर में आंगनबाड़ी सेविका चयन हेतु आमसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता सीडीपीओ साधना कुमारी ने किया। इस दौरान योग्यता तथा स्थानीयता के आधार पर सर्वसम्मति से निशा राय को सेविका के रूप में चयन किया गया। सभी कागजातों की जांच  के बाद सीडीपीओ ने इसकी घोषणा की। इससे पूर्व उक्त पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन जमा किया था। इनमें से एक अभ्यर्थी अन्य  क्षेत्र की पाई गई जबकि अन्य अभ्यर्थियों की योग्यता निशा राय के मुकाबले कम पाई गई। तत्पश्चात सर्वसम्मति बनाकर उन्हें आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन किया गया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका उर्मिला देवी, अंचल कर्मचारी गदाधर गोप, पूर्व पार्षद सचिन कुमार, ननि के सिटी मैनेजर समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कई अभ्यर्थियों ने इस चयन का किया विरोध
इधर, निशा राय के चयन को अन्य अभ्यर्थियों ने गलत करार दिया है। अभ्यर्थियों में रानी नायक एवं राखी दास ने सीडीपीओ को पत्र देकर चयन रद्द करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि निशा राय से अधिक योग्यता एवं स्थानीय होने के कारण हम लोगों का अधिकार उक्त पद पर बनता है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि मंत्री चंपई सोरेन, डीसी समेत अन्य अधिकारियों को देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad