आगामी तीन माह तक कम्पनी की सभी इकाईयों में चलेगा सदस्यता अभियान- बीरबल सोरेन
जादूगोड़ा : घाटशिला के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा की अध्यक्षता वाली यूसील में नवगठित श्रमिक संगठन भारतीय कामगार श्रमिक संघ की सशक्तिकरण को लेकर यूसीलनकर्मियो के बीच शनिवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. पहले चरण में 25 से अधिक कामगारों ने इस यूनियन की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर यूनियन के सचिव बीरबल सोरेन ने बताया कि यह अभियान आगामी तीन माह तक कम्पनी की सभी इकाईयों में चलाया जाएगा. इस दौरान मजदूरों की समस्याओं से अवगत होकर उसके समाधान के लिए यूनियन नेता सह घाटशिला विस् के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के दिशा-निर्देश पर यूनियन अपना अगला कदम बढ़ाएगी. इस अभियान के दौरान यूनियन के सह सचिव अरुण दास, दुर्गा मांझी, बाघराय मांझी समेत कई कमेटी सदस्य मौजूद रहे.
0 Comments