Breaking News

यूसिल प्रबंधक व मजदूर संगठनों के बीच हुई बैठक में पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल समेत कई मांगों पर बनी सहमति सुविधा,लाईव कवर स्कीम, समेत अन्य मुद्दों पर बनी सहमति Meeting between UCIL manager and labor unions, agreement was reached on many demands


जादूगोड़ा : यूसिल प्रबंधन और मजदूर संगठनों के बीच सम्पन्न हुई बैठक में वर्षों से लंबित पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल सुविधा, लाईव कवर स्कीम समेत वर्ष 2019 से लंबित कई मांगों पर चर्चा की गई। बैठक में सम्मति बनी कि  सेवानिवृत्ति के बाद कंपनी कर्मियों को यूसिल प्रबंधक डेढ लाख की मेडिकल सुविधा की आधी प्रीमियम  राशि देगी, वहीं 50 प्रतिशत राशि सेवानिवृत कम्पनीकर्मी को जमा करना होगा। इसको लेकर जल्द ही बीमा कंपनियों को आमंत्रित कर प्रस्ताव को अमली जामा पहनाया जाएगा। इसी प्रकार, लाईव कवर स्कीम के तहत दुर्घटना होने पर यूसिल कर्मियों को मृत्यु होने पर 10 या 20 लाख तक की मुआवजा का  प्रावधान है। इसमें प्रति कर्मचारी 400 रु0 प्रतिमाह जमा बीमा कंपनी को देनी होगी। बैठक में विगत वर्ष 2019 से लंबित कपड़ा व जुता  कंपनी कर्मियों के बीच वितरित की जाएगी जिसका सिलाई खर्च कंपनी टेंडर निकाल कर वहन करेगी। बैठक में कंपनी प्रबंधन की ओर से एसके शर्मा, एसके सेन गुप्ता, सूरज शिंदे तथा मजदूर संगठनों की ओर से सुरजीत सिंह, दामू नायक, हाशमी, श्रीनिवास सिंह, आनंद महतो, उमेश चंद्र कुमार, रमेश माझी, भोगला  मार्डी, बीरबल सिंह, प्रेम कुमार सिंह आदि शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close