Breaking News

सुहागिनों ने तीज व्रत रख की पति के दीर्घायु की कामना Married women observe Teej fast and pray for the long life of their husbands


गम्हरिया : गम्हरिया व आसपास के क्षेत्रों में भादो मास के तृतीया तिथि के शुक्ल पक्ष को मनाए जाने वाली हरतालिका तीज व्रत पर सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर भक्ति भाव से भगवान शिव-पार्वती की पूजा की। इस दौरान व्रतधारी महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पवित्र स्थल पर भगवान गणेश, कार्तिकेय और शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा कर पति के लंबी उम्र की कामना की। कई महिलाओं ने आसपास के इलाकों में स्थित मंदिरों में जाकर भगवान शिव को  बेल पत्र तथा शमी के पत्ते अर्पित कर तथा माता पार्वती को श्रृंगार का पूजा अर्चना की। साथ ही, कई सुहागिनों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना के  उपरांत पंडितों द्वारा हरतालिका तीज व्रत की कथा श्रवण किया। इस दौरान सुहागिन महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close