जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी स्थित तेरेंगा मवि और डुमरिया प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं को डिजिटल पढ़ाई के लिए मेराकी संस्था की ओर से दो लैपटॉप दिया गया। लैपटॉप मिलते ही छात्राओ के चेहरों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। संस्था के सचिव रीता पात्रों ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती गांव की लड़कियों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने का एक सफल प्रयास किया जा रहा है, ताकि हमारी लड़कियां आगे बढ़ सके। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम के हर प्रखंड में लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर पंचायत के मुखिया दुलारी सोरेन और विद्यालय के शिक्षक ने मेराकी संस्था की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्कूल की छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए लैपटॉप दिया गया जो काफ़ी अच्छी पहल हैं।
0 Comments