Breaking News

कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने कांड्रा थाना का वार्षिक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश Kolhan DIG Ajay Linda conducted annual inspection of Kandra police station.


गम्हरिया : कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा द्वारा  बुधवार को कांड्रा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। करीब घंटे भर चले इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने पंजी जांच, मलखाना निरीक्षण तथा पुलिस बैरक का निरीक्षण कर थाना के सभी पंजीयों का मिलान किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी संतोषप्रद पाया गया। इस मौके पर पत्रकार वार्ता के दौरान डीआईजी ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले में नक्सलवाद का लगभग खात्मा हो चुका है। बीते छह माह में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा लगभग सभी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे नक्सली गतिविधियां अब पूरी तरह खत्म हो चली है। जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर कोल्हान डीआईजी ने चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि जिला पुलिस को निर्देशित किया गया है कि सड़क पर ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूकता चलाई जाए और बड़े वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाए। बताया कि जल्द ही एक्शन प्लान तैयार कर बड़े वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का भी प्रयास किया जाएगा। इस दौरान डीआईजी के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार, मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो भी मौजूद रहे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close