गम्हरिया के सतवाहिनी में झामुमो नेता बबलू सोरेन ने किया न्यू मोबाइल पैलेस का उदघाटन JMM leader Babulal Soren inaugurated the new mobile palace in Satvahini, Gamharia


गम्हरिया : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आदित्यपुर ननि अन्तर्गत गम्हरिया के वार्ड नंबर 3 स्थित सतवाहिनी फुटबॉल मैदान के समीप एक मोबाइल पैलेस खोला गया। इसका उदघाटन झामुमो नेता सह मंत्री चम्पई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन ने शुक्रवार को विधिवत फीता काटकर किया। प्रोपराइटर उत्पल चौधरी ने बताया कि वे कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के उपरांत यहां ग्रामीण क्षेत्र में न्यू मोबाइल पैलेस के नाम से केंद्र खोले हैं जहां मोबाइल रिपेयरिंग के साथ युवक युवतियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों की आवश्यकता के मद्देनजर यह केंद्र खोला गया है। भविष्य में यहां विभिन्न कंपनियों के नए मोबाइल भी उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर भास्कर चौधरी, जगन्नाथ चौधरी, झामुमो नेता बंकिम चौधरी, आकाश दास,     पंकज महतो, जितेंद्र सिंह, शंभू कर्मकार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments