Breaking News

सालडीह में गृहिणियों को दिया गया घरेलू सामग्री उत्पादन का प्रशिक्षण Housewives were given training in home material production in Saldih


गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के कालिकापुर पंचायत अंतर्गत सालडीह गांव में गृहिणियों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उन्हें एक दर्जन से अधिक घरेलू सामग्री निर्माण की विधि बताई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित समाजसेवी संस्था पुनम इंटरप्राईजेज की गम्हरिया शाखा के प्रतिनिधि शिव सिन्हा ने बताया कि घरेलू महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं अपनी आमदनी को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पाकर महिलाएं अपने घरों में इसका उत्पादन कर रुपए कमा सकती है। इस दौरान चुडी, सर्फ, ज्वेलरी, फिनायल, हैंण्डवाश, आदि बनाने की विधि बताई गई। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close