Breaking News

करम महोत्सव के अवसर पर खोरठा गीतकार विनय तिवारी समेत खोरठा के मशहूर गायक,गायिकाओं, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों को किया गया सम्मानित Honored with Khortha Shri Award on the occasion of Karam Mahotsav


पुटकी : पुटकी परसिया में करम परब आयोजक समिति परसिया की ओर से विशाल करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि टुंडी के लोकप्रिय विधायक मथुरा महतो ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री बेबी देवी ने कहा कि झारखंड की पहचान हमारी संस्कृति से है. इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है. मौके पर रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा हमारी संस्कृति को बचाना हम सबों का उत्तरदायित्व है. इस अवसर पर मशहूर साहित्यकार, कवि एवं खोरठा गीतकार विनय तिवारी, लोक गायक गौत्तम महतो, मनोज देहाती, कैलाश देहाती, गायिका सावित्री कर्मकार, शिक्षाविद राजेश कुमार ओझा, समाजसेवी राजीव तिवारी, दिनेश चंद दुबे समेत अन्य खोरठा कलाकारों को शाल ओढ़ाकर खोरठा श्री सम्मान से सम्मानित किया गया. करम पर्व पर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र एवं विद्यालयों से आई छात्राओं के अलावा उपस्थित महिलाओं ने करम महोत्सव पर आधारित गीत एवं मांदर की थाप पर खूब नृत्य किया. करम महोत्सव को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष अर्जुन महतो समेत के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close