Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आदित्यपुर में किया त्रिनेत्रम नेत्रालय का उदघाटन Health Minister Banna Gupta inaugurated Trinetram Netralaya in Adityapur


आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित दयाल ट्रेड सेंटर में गुरुवार को त्रिनेत्रम नेत्रालय का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधिवत फीता काटकर किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है।शीघ्र आयुष्मान कार्ड से सरल तरीके से मरीजों का ऑपरेशन राज्य भर के अस्पतालों में शुरू होगा। उन्होंने नेत्र बैंक और उनकी एजेंसियों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर मृत व्यक्ति के आंखों और अन्य ऑर्गेन से मरीजों को लाभ पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि केडिया परिवार हमेशा से समाजसेवा से जुड़े रहे हैं। इस अस्पताल को प्रारम्भ कर निश्चित रूप से वे गरीबों की भलाई का काम करेंगे। बताया कि यह अस्पताल कुशल चिकित्सको के साथ अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। यहां शहर के वरीय नेत्र सर्जन डॉ0 विवेक केडिया एवं रेटिना सर्जन डॉ0 आशीष प्रधान के नेतृत्व में कुशल सहायक टीम उपलब्ध हैं। बताया गया है कि इस अस्पताल में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित उच्च कोटि के तीन ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध हैं। इस मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, महासचिव मानव केडिया, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, मुरलीधर केडिया, एसिया के ट्रस्टी राजीव रंजन मुन्ना, सीताराम अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, विट्ठल अग्रवाल, बीएन शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close