मोदक परिवार की ओर से भाव गणेश पूजा का आयोजन Grand Ganesh Puja organized by Modak family


गम्हरिया : कांड्रा, गम्हरिया तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर कई स्थानों पर आकर्षक पंडाल निर्माण कर गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ उनकी आराधना कर श्रद्घापूर्वक पूजन किया गया। गणेश पूजनोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साहजनक माहौल रहा। कांड्रा बाजार, एसकेजी कॉलोनी, डोकाकुली, गम्हरिया के बोलायडीह, सतवाहिनी, छोटा गम्हरिया, आदर्श नगर में धूमधाम से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। वही, निर्मल पथ मार्ग संख्या सात में मोदक समाज की ओर से भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया। इसके आयोजन में विशाल मोदक, वीरेन मोदक, सौमित्र मोदक, रिजु मोदक आदि का प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर कई पूजा कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad