गम्हरिया : आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के तत्वावधान में आदित्यपुर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के द्वारा आदित्यपुर तथा गम्हरिया क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों के हॉकर्स भाइयों को बरसाती (पैंट व शर्ट) प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हॉकर्स भाई गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम में प्रतिदिन सुबह-सुबह हमें अखबार पहुंचाते हैं। कहा कि हॉकर्स अखबार और पाठक के बीच सेतु का काम करते हैं। कोरोना काल के बाद उनकी आमदनी में काफी गिरावट आई है। उन्होंने राज्य सरकार से हॉकर्स के लिए 5 लाख का दुर्घटना बीमा योजना, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना, सभी हॉकर्स के लिए बैटरी चालित दो पहिया वाहन दिए जाने समेत उनके लिए पीएफ, ईएसआई की भी व्यवस्था किए जाने की मांग की। इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह, राजद प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश, लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज पासवान, युवा नेता बैजू यादव, हॉकर्स संघ के अभिभावक विनोद शंकर मिश्रा आदि ने भी अपने विचार रखा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूसैल दत्ता, नकुल, पिंटू शर्मा, जयदेव मलिक, गौरी नाथ, राज मंडल, संतोष दुबे, किशोर साहू, पंचू, मिहिर धर, लखींद्र, लालटू ,बद्रीनाथ, तरुण दास समेत कई अन्य हॉकर्स भी उपस्थित थे।
0 Comments