एक्सआईटीई कॉलेज में पांच दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित Five day orientation program organized in XITE College


गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में नए सत्र के छात्रों के लिए पांच दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात, छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर-धार्मिक प्रार्थना की गई। स्वागत भाषण बाद कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ0 फादर मुक्ति क्लेरेंस, एसजे ने दिया। सत्र की शुरुआत उपस्थित वक्ता एंथोनी कैस्टलटन द्वारा एक गतिशील आइस-ब्रेकिंग के साथ की गई। इसके बाद एक्सआईटीई कॉलेज के संकाय प्रोफेसर अमित चतुर्वेदी द्वारा 'मूल्य आधारित विचार और कार्य' पर छात्रों  को बताया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन छात्रों को कॉलेज का वर्चुअल टूर कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ0 संचिता घोष चौधरी, प्रो0 अकिंचन आदि योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad