सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई और ईचागढ़ विधायक सविता महतो मौजूद रहे। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहें कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों तथा सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व की बैठक में प्रस्तावित कुल 23 पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा कर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के अन्य पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा की। इस दौरान सीतामला सितु पंचायत इचागढ़, रायगढ़ शिव मंदिर, हरिभान्जा, जगरनाथ मंदिर हरिभान्जा, मिर्गी चिंगड़ा सरायकेला, पावड़ी मंदिर कुदरसाई, सरायकेला, हुड्डी बाबा बड़ाबम्बो, खरसावां आदि को डी केटेगरी के रूप में वर्गीकृत करने हेतु अनुसंसित करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विधायक दशरथ गागराई द्वारा संज्ञान में लाए गए आकर्षिनी मंदिर के हाइमास्क लाइट मरमती कार्य को आगामी सात दिन में पूर्ण कराने तथा ईचागढ़ विधायक सविता महतो द्वारा जायधा मंदिर के विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का जाँचोपरान्त नियमानुसार निष्पादन करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं, वित्तीय वर्ष में संचालित सीतारामपुर डैम सौंदर्यीकरण कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति एवं गुणवता की जानकारी प्राप्त करने को कहा। इस मौके पर डीसी ने पर्यटन निदेशालय द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित तैयार किए कॉफी टेबल बुक को विधायक दशरथ गागराई तथा सविता महतो को प्रदान किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जिला खेल पदाधिकारी, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान