सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर उपायुक्त एवं विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबूरु, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत, उप सम्हर्ता सामान्य शाखा प्रियंका प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपसमाहर्ता सामान्य शाखा प्रियंका प्रियदर्शी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है। यहां अलग-अलग धर्म व जाति के लोग रहते हैं। अलग-अलग भाषाएं बोलने, अलग-अलग वेश-भूषा, खानपान एवं संस्कृति के लोग रहते है। हिंदी वह भाषा है जो देश के सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोती है। उन्होंने कहा कि हिंदी भारत ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी बोली जाती है। यह विश्व में सबसे अधिक बोले जाने वाली तीसरी भाषा है। इसका संरक्षण एवं विकास हेतू जनसहभागिता की आवश्यकता है। उपायुक्त ने हिंदी भाषा का जवाबदेही के साथ प्रचार प्रसार कर इसका विकास करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि भाषा के विकास हेतू किसी अन्य भाषा पर बोझ ना डाले, हिंदी भाषा के लिए इक्षुक लोगो को भाषा के प्रति जागरूक करें। ज्ञात हो कि हिंदी दिवस के अवसर पर जिला के सभी अनुमंडल एवं प्रखंडो में कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी भाषा में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जहां प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को पुरस्कृत किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा कविता, निबंध लेखन एवं शिक्षकों के द्वारा व्याख्यान सत्र का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संत फ्रांसिस स्कूल सरायकेला, एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षको ने व्याख्यान सत्र में भाग लिया। वहीं, कविता सत्र में एसएन हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ईचागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया की छात्राओं ने भाग लिया तथा निबंध लेखन सत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीकर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गम्हरिया तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को क्रमवार प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान निबंध सत्र में प्रथम स्थान एसएस प्लस टू उवि गम्हरिया की छात्रा सुमन महतो को प्राप्त हुआ, वहीं कविता सत्र में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया की छात्रा गंगा कालिंदी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार, व्याख्यान सत्र में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उच्य विद्यालय के शिक्षक नारायण कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments