झारखंडी भाषा खातियान संघर्ष समिति की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय Decision to run campaign against corruption in the meeting of Jharkhandi Bhasha Khatian Sangharsh Committee


जादूगोड़ा:झारखंडी भाषा खातियान संघर्ष समिति की नरवा पहाड़ स्थित माटकु गाव में बैठक हुई।इधर इस बैठक में  पोटका प्रखंड के अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, झारखंड सरकार की गलत नीतियां,करोड़ों रुपए की लागत से पिछली से दामुडीह, बागो , बाघ मारा तक बन रही नवनिर्मित घटिया सड़क निर्माण समेत 2024 के चुनाव में पार्टी की भूमिका पर चर्चा की गई। बैठक के बाद झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति पोटका के नेता विमल महतो ने कहा कि टोटका प्रखंड कार्यालय के पोटका के अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है ।जिसको लेकर अंचल अधिकारी मोहम्मद इम्तियाज अहमद को पत्र लिखकर रोक की मांग की जाएगी। कारवाई नहीं होने पर  झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इसके खिलाफ आंदोलन फुकेगी। बैठक में
 झारखंडी भाषा खतियान  संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य शैलेंद्र महतो, विमल महतो, आनंद महतो, पिंटू सरदार, दीपक महतो कालीचरण सोरेन, संजीत महतो समेत माट्कु एवं आसपास  गांव  के ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad