उपायुक्त ने किया आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जुडको द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा DC reviewed the work being done by JUDCO in Adityapur Municipal Corporation area


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में बैठक कर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जुड़को द्वारा किए जा रहे सिवरेज योजना, पेयजल आपूर्ति योजना एवं वन भूमि व सरकारी भूमि के अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी आदित्य नारायण, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, गम्हरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं कार्यरत एजेंसी के पदाधिकारी  उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे सीवरेज एवं पेयजल आपूर्ति कार्यों की प्रगति का क्रमवार समीक्षा करते हुए कार्यरत एजेंसी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में कार्यों में आ रही तकनीकी समस्याओं को संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ तालमेल स्थापित कर नियमानुसार समस्याओं का निष्पादन कर क्षेत्र के कार्यों में सकारात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिया ताकि आगामी दुर्गापूजा से पूर्व प्रभावित क्षेत्रो में सिवरेज एवं पेयजलापूर्ति के लंबित कार्यों को पूर्ण किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad