दो माह से राशन से बंचित कार्डधारियों ने गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, एमओ को सौंपा ज्ञापन Cardholders deprived of ration for two months demonstrated at Gamharia block headquarters


गम्हरिया: बीते दो माह से राशन नही मिलने से आक्रोशित आदित्यपुर ननि अंतर्गत वार्ड दो और तीन के उपभोक्ताओं द्वारा शुक्रवार को पूर्व पार्षद पिंकी चौधरी के नेतृत्व में गम्हरिया प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर विगत जुलाई एवं अगस्त माह का खाद्यान्न मुहैया कराने की मांग की गई। इस दौरान कार्डधारी उपभोक्ताओं ने बताया कि बीते जुलाई माह से उन्हें राशन प्राप्त नहीं हुआ है। दो माह से सभी कार्डधारी डीलर के पास चक्कर लगा रहे हैं, किन्तु डीलर द्वारा उन्हें राशन मुहैया नहीं कराया जा रहा है। डीलरों द्वारा राशन ऊपर से नहीं मिलने की बात बताया जा रहा है। ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उपभोक्ताओं द्वारा एमओ से उक्त वार्ड के डीलर जितेंद्र दास, गृह लक्ष्मी महिला समिति एवं जय संतोषी माता महिला समूह समिति द्वारा कभी ग्रीन कार्ड धारकों को तो कभी पीएच कार्ड धरकों को सरकारी खाद्यान्न नहीं दिए जाने की शिकायत करते हुए इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग भी की गई है। इस मौके पर पूर्व पार्षद अभिजीत महतो, पार्षद प्रतिनिधि बंकिम चौधरी, शारदा देवी, प्रीति चटर्जी, मधु सिंह, अनिता देवी, अरविंद मेहता, महेश सिंह, शंभू कर्मकार, धनंजय पाल, उज्जवल चटर्जी, शांति देवी, रूबी देवी, सुनील दास, बबीता देवी, ललिता देवी, मंजू देवी, निर्मला देवी, शीला देवी, नयन देवी, मीना लोहार समेत काफी संख्या में कार्डधारी उपभोक्ता और वार्ड के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad