◆एनाकोंडा सांप के प्रति कृतिका पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए होगा विशेष आकर्षण का केंद्र
आदित्यपुर : श्री श्री मां भवानी यूथ क्लब दुर्गापूजा समिति हरिओम नगर के पंडाल निर्माण हेतु भूमिपूजन बुधवार को सम्पन्न हुआ। पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर पंडाल निर्माण की नींव रखी गई। इस मौके पर यजमान के रूप में कमेटी के अध्यक्ष अंबुज कुमार मौजूद थे। बताया गया है कि इस वर्ष पूजा समिति द्वारा लगभग 9:30 लाख की लागत से थीम आधारित भव्य आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। समिति द्वारा निर्मित एनाकोंडा सांप के प्रति कृतिका पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। करीब 45 फुट ऊंचे और 70 फुट चौड़े पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। बताया गया है कि एनाकोंडा जब अपना मुंह खोलेगा तब श्रद्धालु पंडाल के अंदर प्रवेश करेंगे। एनाकोंडा का मुंह खोलना और बंद करना श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल का विषय होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूजा समिति इस वर्ष लगभग 3:50 लाख रुपए की लागत से आकर्षक विद्युत सज्ज़ा भी कराएगी। विद्युत सज्ज़ा आकाशवाणी ड्यूरियन शोरूम के समीप से शुरू होकर हरिओम नगर 6lf दुर्गापूजा पंडाल तक किया जाएगा। पूजा समिति प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं के लिए महासप्तमी, महाअष्टमी एवं महानवमी को महाभोग एवं भंडारे का आयोजन करती है जो इस वर्ष भी जारी रहेगा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी आदि उपस्थित थे। भूमिपूजन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेशधारी, पूजा समिति के उप चेयरमैन वीरेंद्र यादव, जगदीश नारायण चौबे, समरेंद्र नाथ तिवारी, नगर अध्यक्ष राहुल यादव, अखिलेश तिवारी, लाइसेंसी प्रवीण पांडे, रमाशंकर पांडे, राजू रजक, राम विचार राय, आरसी राय, कुणाल राय, विनय झा, उपाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, बीके चौरसिया, सरबजीत प्रसाद, उज्जवल पांडे, अमितेश सिंह, राजीव सिंह, संदीप गोप ,अमृत झा, बृजमोहन सिंह, सिद्धेश्वर उपाध्याय, हरेराम सिंह, विश्व मोहन कुशवाहा, रवि अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, एस मिश्रा, हरेंद्र गुप्ता, दीपू ठाकुर आदि उपस्थित थे।
0 Comments