यूसिल की जादूगोड़ा व तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में हिंदी पखवाड़ा सप्ताह 19 सितंबर से Hindi Fortnight Week in UCIL's Jadugoda and Tumma Palli Uranium Project from 19th September


जादूगोड़ा : यूसिल की जादूगोड़ा और तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में आगामी मंगलवार 19 सितंबर से हिंदी पखवाड़ा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसका समापन आगामी 29 सितंबर को होगा। इस दौरान कर्मचारियों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर कर्मियों में काफी उत्साह है। उन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए काफी संख्या में कंपनीकर्मियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। बताया गया है कि हिंदी पखवाड़ा की पहली प्रतियोगिता आगामी 18 सितंबर को हिंदी निबंध प्रतियोगिता से शुरुआत होगी। इसके बाद 19 सितंबर को  हिंदी सम भाषण प्रतियोगिता, 20 सितंबर को हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता, 21 सितंबर को हिंदी स्वरचित हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता, 22 सितंबर को हिंदी टिप्पणी व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, 26 सितंबर को हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता, 28 सितंबर को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता( सिर्फ अधिकारियों के लिए) रखी गई है ।अंतिम दिन 29 सितंबर को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। यह जानकारी मुख्य अधीक्षक (मिल) जादूगोड़ा डॉ0 पीके ताम्रकर ने दी है।  इस सम्बंध में सूचना भी जारी कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad