शहीदे आजम भगत सिंह को 116वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि Tribute paid to Shaheed Azam Bhagat Singh on his 116th birth anniversary


गम्हरिया : संत कबीर सेवा संस्थान और संस्कारोदय एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान मे गम्हरिया के धीराजगंज, जुलूमटांड़ मे शहीदे आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर एकेडमी के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बच्चों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व  पुष्प अर्पित कर नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाध्यापक दिग्विजय भारत ने भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को देश के प्रति अपने कर्तव्य को पालन करने का संदेश दिया। इस मौके पर शिक्षक सुमित सिंह, शिक्षिका मोनिका कुमारी, गौतमी मोहंती समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments