Breaking News

मिका कास्ट कंपनी में ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत Worker died after falling from height in Mika Cast Compan

 मिका कास्ट कंपनी में ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत Worker died after falling from height in Mika Cast Compan


फ़ाइल फोटो
मुआवजे की मांग को ले प्रदर्शन करते परिजन
#मुआवजे को ले परिजनों ने गेट पर किया प्रदर्शन,पांच लाख मुआवजे पर बनी सहमति

गम्हरिया।
औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिका कास्ट प्रा0 लि0 कंपनी में काम के दौरान ऊंचाई से गिरकर शमसुद्दीन (16) नामक कामगार की मौत हो गई. मृतक सीनी ओपी अंतर्गत कमलपुर गांव का रहने वाला था, जो जयंत कुमार माईती नामक ठेका एजेंसी के अधीन वेल्डिंग करने का काम करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते आठ अगस्त को कंपनी के शेड मरम्मती के दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. आनन-फानन में उसे पहले आदित्यपुर के गंगोत्री और शिवा नर्सिंग होम ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच ले जाने की सलाह दी गई. टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतक का शव को टीएमएच में ही रखा गया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. घटना की सूचना पाकर गुरूवार को सरायकेला उपप्रमुख बासुदेव महतो, 20 सूत्री प्रखंड सदस्य मो0 जुबेर व जन्नत हुसैन, उत्तम दास, बबलू प्रधान, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अनिल सोरेन, राजेश गोप, शंकर मुखी समेत कई झामुमो नेता कंपनी पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कंपनी गेट पर प्रदर्शन करते हुए कामकाज ठप्प करा दिया. इस दौरान दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की गई. तत्पश्चात परिजनों व कंपनी प्रबंधन के हर्ष अग्रवाल व अन्य सदस्यों के साथ वार्ता हुई जिसमें पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा देने पर सहमति बनी.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close