गम्हरिया : केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया में दो दिवसीय चतुर्थ सीआईएसएसई रीजनल कैरम टूर्नामेंट 2023 का बुधवार को शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला क्रीड़ा पदाधिकारी अवनीश कुमार त्रिपाठी ने सीआईएसएस का झंडोतोलन कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उनके साथ विद्यालय के निदेशक शरद चंद्र नायर, मनोरमा नायर, एकेडमिक निदेशक लक्ष्मी शरद चंद्रन, प्रधानाध्यापिका रश्मि सिन्हा, उप प्रधानाध्यापिका रश्मि ठाकुर तथा कई स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद थे. प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी की भूमिका में डीपी वाल्मीकि और अशफाक अहमद होंगे. इस टूर्नामेंट में भागलपुर, देवघर, पटना, रांची और जमशेदपुर के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। खेल शुरू होने से पूर्व बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. बताया गया है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से इन पांचो क्षेत्र के बच्चों की चारों प्रतिभा की परख होगी और इसमें चयनित प्रतिभागियों के विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा में होगा. टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों के अतिरिक्त विद्यालय के खेल प्रशिक्षण तथा विभागाध्यक्ष अमोल देवराज का काफी योगदान रहा. प्रतियोगिता का समापन गुरुवार, 24 अगस्त को होगा.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान