एक्सआईटीई कॉलेज में 'आयकर ई-रिटर्न फाइलिंग' पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न Two day workshop on 'Income Tax E-Return Filing' concluded at XITE College



गम्हरिया : गम्हरिया स्थित एक्सआईटीई कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से बी.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 'आयकर ई-रिटर्न फाइलिंग' पर आयोजित दो दिवसीय व्यावहारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कॉलेज के 37 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बताया गया है कि इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना था. इस दौरान कॉलेज के संकाय सदस्य प्रो0 शैलेश दुबे और डॉ0 प्रमोद कुमार सिंह द्वारा ई-रिटर्न फाइलिंग के विभिन्न पहलुओं के बावत छात्रों का मार्गदर्शन किया गया. प्रतिभागी इंटरैक्टिव सत्रों में शामिल थे जिसमें ई-रिटर्न दाखिल करने के लिए एक खाता बनाना, प्लेटफ़ॉर्म पर व्यक्तिगत जानकारी संपादित करना, उचित कर स्लैब के तहत आय को सटीक रूप से वर्गीकृत करना, कटौती की गणना करना और कर का दावा करने की प्रक्रिया को समझना शामिल था। इस  मौके पर बी.कॉम पाठ्यक्रम की समन्वयक प्रो0 सुष्मिता चौधरी सेन और वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ0 पार्थ प्रिया दास ने कार्यशाला की विशेषज्ञता से चर्चा को समृद्ध किया. उन्होंने छात्रों को सैद्धांतिक अवधारणाओं को व्यावहारिक अनुप्रयोगों के साथ मिश्रित करके समग्र शिक्षण अनुभव प्रदान किया. इस मौके पर उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य ने कार्यशाला के आयोजन की सराहना करते हुए संचालन के लिए वाणिज्य टीम को बधाई दी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad