गम्हरिया: प्रतिदिन यात्री ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को पास करने के कारण घंटों परेशान चक्रधरपुर-टाटा मेमो पैसेंजर (08162 डाउन) के यात्रियों द्वारा शुक्रवार को यशपुर फाटक के पास ट्रेन रोककर हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर यातायात 3 घन्टे से पूरी तरह से ठप्प है यात्रियों ने बताया कि चक्रधरपुर- टाटा मेमो पैसेंजर चक्रधरपुर, राजखरसावां, सीनी गम्हरिया जैसे दर्जनों स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आवागमन का एक प्रमुख साधन है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मजदूर इस ट्रेन से आकर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं. लेकिन प्रतिदिन ट्रेन की लेटलतीफी के कारण मजदूर समय पर अपने औद्योगिक प्रतिष्ठान नहीं पहुंच पाते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है और उस दिन उन्हें कार्य करने का अवसर नहीं दिया जाता है. यात्रियों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत रेलवे के बड़े अधिकारियों से की गई और ट्रेन को समय पर चलाने की मांग की गई. लेकिन उसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया. शुक्रवार को भी चक्रधरपुर से खुलने के बाद ट्रेन जगह- जगह रुकते हुए आ रही थी, जिससे ट्रेन काफी लेट हो चुकी थी. जैसे ही ट्रेन सीनी - गम्हरिया रेलखंड पर स्थित यशपुर फाटक के पास पहुंची, ट्रेन एक बार फिर से वहां खड़ी हो गई. इससे पहले से ही आक्रोशित यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा और एक साथ सभी यात्री ट्रेन से उतरकर इंजन के सामने जमा हो गए. रेल ट्रैक जाम होने की सूचना पाकर रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों से वार्ता कर ट्रेन को समय पर चलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का उन्हें भरोसा दिलाया. काफी समझाए-बुझाने के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ. उसके बाद पुनः उक्त रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन जारी हुआ. उक्त ट्रेन के गम्हरिया स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 6.55 बजे है, किन्तु रेल ट्रैक जाम किए जाने के कारण शुक्रवार को यह ट्रेन करीब 10.30 बजे गम्हरिया स्टेशन पहुंची. इसके अलावा अन्य कई ट्रेनें भी निर्धारित समय से विलम्ब से चली.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान