Breaking News

कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों को बताई गई एनडीपीएस मामले के अनुसंधान की बारीकियां The specifics of the research of the NDPS case were told to the police officers in the workshop



सरायकेला : पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एनडीपीएस के मामले में अनुसंधान की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाना हैं उस पर चर्चा की गई. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स ने पुलिस पदाधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जांच करने के तरीकों की जानकारी दी ताकि अपराधी कोर्ट से बरी न हो पाए. कहा कि पुलिस कड़ी मशक्कत एवं चालाकी से नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले को पकड़ती है जिससे अपराधी को सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि मादक एवं द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अनुसार जो प्रावधान दिए गए हैं, उनके अनुसार जांच की जाए ताकि केस को न्यायालय में मजबूती से रखा जा सके. इस दौरान उपस्थित पुलिस अनुसंधान पदाधिकारियों को मादक पदार्थ अधिनियम अपराध की बारीकियों के बारे में भी बताया गया. अनुसंधानकर्ता को कानून द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार अनुसंधान कर आरोपियों को सजा दिलाने की बारीकियों से रूबरू कराया गया ताकि मानव जीवन के लिए अभिशाप बने इस नशा को समाज में जड़ से समाप्त किया जा सके. कार्यशाला में चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी शामिल थे.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close