आदित्यपुर: सीनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम धानोबांध गांव के जंगल में छापेमारी कर तीन शराब भट्ठियां को ध्वस्त किया है. पुलिस से वहां से 400 किलोग्राम महुआ जावा बरामद किया है. हालांकि छापेमारी से पूर्व भट्ठी संचालक मौके से फरार हो गए. यह जानकारी मंगलवार की शाम जिले के आरक्षी अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने आदित्यपुर थाना में पत्रकारों को दी. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया है कि उनके थाना अंतर्गत किसी भी प्रकार की नशे के धंधे के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दें अन्यथा उनके द्वारा अभियान चलाने पर थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments