सरायकेला के हाटटांडी में चार गायों के एकसाथ मृत पाए जाने से फैली सनसनी Sensation spread after four cows were found dead together in Hattandi of Seraikela



सरायकेला : सरायकेला के हाटटांडी में शनिवार की सुबह चार गायों के एक साथ मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गायों के संदिग्ध मौत के बाद लोगों का जमावाड़ा वहां लगना शुरू हो गया. इसकी सूचना मिलते ही सरायकेला के अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी नीतीश कुमार और  नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और गायों के मौत का कारण जानने में जुट गए. सीओ सरा ने मामले की जांच करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी को उक्त घटना की जानकारी देकर मृत गायों का पोस्टमार्टम कराए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मृत चारों गायों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उज़की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी. प्रथम दृष्ट्या किसी जहरीले पदार्थ के खाने से गायों की हुई मौत की आशंका जताई जा रही है. इस संदर्भ में भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को साप्ताहिक हाट में फल व्यापारी पहुंचते हैं जो फलों को पकाने के लिए कार्बाइड का उपयोग करने के बाद उसे हाट परिसर में यत्र-तंत्र  फेंक देते हैं. मृत गाय के समीप कार्बाइड रखा हुआ एक कार्टून भी मिला है. संभावना है कि भोजन की तलाश में निकली गायों के जहरीले पदार्थ कार्बाइड खाने से मौत हो गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि अगली बार के साप्ताहिक हाट में पहुंचने वाले फल व्यापारियों को इसे लेकर सख्त निर्देश दिया जाएगा, ताकि कार्बाईड का उपयोग करने के पश्चात फल व्यापारी उसे सुरक्षित जगह पर ले जाकर फेकें ताकि किसी जीव का नुकसान नहीं हो.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad