पटमदा : सामाजिक संस्था सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकशन एकादमी की ओर से पटमदा प्रखंड अंतर्गत लावा पंचायत के द्वारीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में बुधवार को पर्यावरण जन जागरण अभियान (पर्यावरण और झारखंड) के तहत 'मैं तो आपका मित्र हूं, फिर मुझे अपराधियों की तरह पिंजरे में कैद की सजा क्यों ?' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सुजीत कुमार साहू, शरत सिंह सरदार, प्रधानाध्यापक सुखेंद्र मार्डी, सरोज कुमार मंडल, तापस हलदर, पदमावाला, रंजीत सिंह तथा धनंजय सिंह आदि उपस्थित थे. इस मौके पर बबलू हेंब्रम, गुलाबी बाला महतो तथा मेनुका सिंह को पुरस्कार प्रदान किया गया.
0 Comments