गिरिडीह में अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में साहेबगंज के जवान की मौत Sahebganj jawan killed in collision with unknown vehicle in Giridih


गिरिडीह: गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के नौवाडीह बाईपास के समीप सोमवार की शाम सड़क हादसे में अरुण तिर्की नामक एक पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक जवान साहेबगंज में प्रतिनियुक्त था. घटना बगोदर और हजारीबाग के विष्णगुढ़ के नौवाडीह बाईपास के समीप हुआ. टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद विष्णगुढ़ और बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. लेकिन मृतक को टक्कर देने वाले वाहन का पता नही लग पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जवान अरुण तिर्की साहेबगंज में जैप-9 में तैनात था. वह बाईक से साहेबगंज से हजारीबाग के कटकमदा जा रहा था. इस दौरान अरुण तिर्की जब बगोदर क्रॉस करते हुए विष्णगुढ़ बाईपास के समीप पहुंचा तो नौवाडीह के समीप एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार कर फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad