Breaking News

ग्रामीण महिलाओं को एलपीजी सुरक्षा के बावत किया गया जागरूक Rural women were made aware about LPG safety


गम्हरिया :  गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर पंचायत सचिवालय में एलपीजी सुरक्षा पर जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पंचायत के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी. कार्यशाला का उदघाटन मुखिया पार्वती सरदार ने किया. उन्होंने कहा कि एलपीजी से सुरक्षा की जिम्मेवारी हम सभी गृहिणियों की है. रसोई में गैस से संबंधित कोई भी समस्या होने पर तत्काल डिस्ट्रीब्यूटर्स को इसकी सूचना देना चाहिए. कहा कि सावधानी ही सुरक्षा का मूलमंत्र है. इस अवसर पर केपी इंडेन के संचालक केपी सोरेन ने कहा कि इंडियन ऑयल के दुर्घटना रहित संकल्पों को पूरा करना हमारा प्रयास है. सुरक्षा के मानकों को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया है. एलपीजी को लेकर घरों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रत्येक लाभुक को सुरक्षा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इंडियन ऑयल नहीं चाहती है कि उपभोक्ताओं के घर कोई दुर्घटना हो. इस अवसर पर बताया गया कि गैस चूल्हा एवं सिलेंडर में लगे सुरक्षा पाइप मानक के तहत हो और उसे निश्चित तौर पर चार साल में बदल देना चाहिए. उपभोक्ताओं को गैस चूल्हा हमेशा गैस सिलेंडर से ऊंचा रखने, रसोई घर में किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ नही रखने की जानकारी दी गई. इस दौरान उपभोक्ताओं को अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने पर बुझाने के उपायों से अवगत कराया गया। इस मौके पर कल्याण महतो, जगदीश महतो, समीर कुमार, पुनीत, जगदीश कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close