Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित A review meeting of the Department of Drinking Water and Sanitation was organized under the chairmanship of the DC



सरायकेला : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के तहत "हर घर जल" जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन) को बढ़ाने तथा योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से किसी प्रकार की समझौता न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु चयनित सभी संवेदको के साथ समीक्षा बैठक आहूत कर योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक हर-घर जल पहुंचने का मुख्यमंत्री का संकल्प है. योजना की क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो कार्यालय को अवगत कराएं ताकि इसका निष्पादन ससमय सुनिश्चित किया जा सके. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को प्रत्येक प्रखंड के एक गांव को 3 स्टार रेटिंग के रूप में विकसित कर ओडीएफ+ करने का निदेश दिया. वहीं, प्रत्येक प्रखंड में एक एक गोबर गैस प्लांट विकसित करने तथा राजनगर प्रखंड अंतर्गत राजनगर पंचायत के कुल 11 गांव में से 10 गांव को 3 स्टार रेटिंग एवं एक गाँव को 5 स्टार रेटिंग के रूप मे विकसित करने का निर्देश दिया. साथ ही, पूर्व से 3 स्टार एवं 5 स्टार के रूप में विकसित किए जा रहे 18 गाँव को 5 स्टार के रूप में विकसित करने का निर्देश भी दिया. डीसी ने ऐसे सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र जहां पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है, उसे चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर पेयजल एवं शौचालय की वहां व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close