प्रतियोगिता में शामिल बच्चे
जादूगोड़ा : डिवाइन मिशन स्कूल नरवा पहाड़ में स्कूली बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य विवेक विशाल की मौजूदगी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाया जिसमें कक्षा नर्सरी से दसवीं कक्षा तक की छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान छोटे बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता और उच्च कक्षा की छात्राओं के लिए रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दौरान भारत के नक्शे और राष्ट्र ध्वज को लेकर विभिन्न प्रकार आकर्षक रंगोलिया बनाई गई थी जिसके माध्यम से बच्चों ने अपने राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रभक्ति को प्रस्तुत किया था. चयनित बच्चों को आगामी 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य विवेक विशाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई.